अमेरिका । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने अपना 20 लाख करोड़ रुपए का एम्पार बेटे को सौंप दिया है। अमेरिकी न्यूजपेपर द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। बताया है कि जॉर्ज सोरोस का सारा एम्पायर अब उनके बेटे अलेक्जेंडर सोरोस के हवाले होगा, जो उनसे भी ज्यादा राजनीतिक हैं।
दरअसल, सोरोस अपनी ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के जरिए दुनिया के 120 देशों में सालाना 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करते हैं। जो वहां मानवाधिकारों को लेकर और लोकतंत्र मजबूत करने पर खर्च किए जाते हैं। हालांकि, इस सोसाइटी पर दूसरे देशों के लोकतंत्र में दखलअंदाजी के आरोप भी लगे हैं।सोरोस चाहते थे कि ओपन सोसाइटी फाउंडेशन को उनके पांचों बच्चे मिल कर संभालें। हालांकि, अब इसकी जिम्मेदारी 37 साल के अलेक्जेंडर सोरोस को सौंप दी गई है। वो ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के चेयरमैन होंगे। सोरोस एम्पायर का मालिक बनने के बाद अलेक्जेंडर सोरोस ने कहा- मैं अपने 92 साल के पिता से भी ज्यादा राजनीतिक हूं। हालांकि, मेरा सोचने का तरीका उन्हीं के जैसा है। पिता के बाद मैं भी अपनी कमाई का इस्तेमाल लिबरल राजनेताओं को समर्थन करने में करूंगा।अलेक्जेंडर सोरोस ने कहा कि अगर ट्रम्प फिर से सत्ता में आते हैं तो ये अमेरिका के लिए चिंता की बात होगी। उनके पिता ने भी 2017 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ‘ठग’ कह दिया था। अलेक्जेंडर 2024 में अमेरिका में होने वाले चुनाव में पॉलिटिकल फंडिंग करने वाले हैं। उन्होंने कहा- मैं राजनीति से अपना पैसा तभी निकालने को तैयार हूं जब, दूसरी तरफ से भी ऐसी पहल होगी।