0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

कांकेर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कांकेर में सोमवार को सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों तरफ से अभी फायरिंग हो रही है। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के अनुसार, जंगल में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर रेंज के आईजी पी सुंददराज ने की है।

यह मुठभेड़ जिस जगह पर चल रही है वहां से कुछ दूर पर 5 दिन पहले नक्सलियों ने वाहनों को आग के हवाले किया था। जवानों को इस इलाके में नक्सली मूवमेंट की खबर मिली थी। जिसके बाद जवान सर्चिंग पर निकले थे।सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है सुबह के जंगल में सुरक्षाबल के जवान जवाबी कार्यवाही कर रहे हैं। पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है। बता दें कि कांकेर का जंगल तेलंगाना से जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि नक्सली गोलीबारी के बाद जंगल में भाग जाते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें