जबलपुर । वाहन की चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान शिकंजा में जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 15 से अधिक शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, हरदा आदि जिलों में चोरी गए 125 वाहन भी जब्त किए हैं। यह शातिर चोर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर ले जाते थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आरआर एस परिहार, पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में व 15 से अधिक थानों के पुलिस कर्मी कार्रवाई में शामिल रहे।
अभियान के तहत जिले के पूर्व वाहन चोरों, कबाडि़यों की चैकिंग, सार्वजनिक स्थल, पार्किंग स्थानों पर निगाह रखी गई। विभिन्न थाने माढोताल, गढ़ा, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, मदनमहल, विजयनगर, तिलवारा, पनागर व गोहलपुर से वाहन चोर विनय उर्फ आर्यन, अमित उर्फ बंदर, शिवम, उत्तम पटेल, राज उर्फ विपिन ठाकुर, आशीष झारिया, महेन्द्र सोनी, सुबोध रैकवार, ऋषि रैकवार, अबरार खान, राजा बहेलिया, रितेश वर्मा, किशन झरिया, जुबेर खान, विजय पटेल को दबोचा गया है। सार्वजनिक स्थानों से जप्त 24 वाहनों के रजिस्ट्रेशन नं., चेचिस नं. व इंजन नं. में छेड़छाड़ पाई गई है।