जबलपुर । एक आटो चालक का जन्मदिन मनाने के लिए तमाम आटो चालकों ने नियम कायदों की धज्जियां उड़ा दीं। रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क के किनारे आटो की पार्किंग कर सभी चालकों ने चक्कर शराब पी, आटो का म्यूजिक सिस्टम चालू किया और और सड़क पर ही मस्ती में डांस करने लगे। सड़क पर सरेआम शोर-शराबा और आटो चालकों के डांस किए जाने की खबर पुलिस तक पहुंची। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आटो चालकों को खदेड़ दिया।पुलिस की घेराबंदी देखकर आटो चालक भागते नजर आए। घटना के बाद इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजू आटो चालक का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए तमाम आटो चालक रेलवे स्टेशन के बाहर एकत्र हुए जिसके बाद सभी ने शराब पी। शराब के नशे में धुत होने के बाद आटो में लगा साउंड सिस्टम चालू कर दिया गया। जुम्मा चुम्मा दे दे… गाने पर आटो चालक रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर डांस करने लगे। काफी देर तक चले शोर-शराबे की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल 100 पर पुलिस को दी। कुछ ही देर में सिविल लाइन और डायल 100 की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। पुलिस टीम ने ऑटो चालकों को मौके से खदेड़ा। इस दौरान सड़क पर भगदड़ की स्थिति नजर आई।