0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second


डिजिटल भारत I आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने लोगों को जुड़ने के लिए मिस कॉल नंबर भी जारी किया है. इसके साथ ही ये भी वादा किया है कि जो फ्री सुविधाएं पंजाब और दिल्ली में आप सरकार दे रही है. उसे मध्य प्रदेश में भी दिया जाएगा.

पंजाब-दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें एमपी में आ टिकी है. मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव है। इन्हीं चुनावों को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक जी ने 1 मार्च को ग्वालियर का दौरा किया। उनके आगमन को लेकर पार्टी में तैयारियां जोरों शोरों से थी। पाठक का सदस्यता अभियान के बाद मध्य प्रदेश का पहला दौरा था पाठक ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के चल रहे कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को भोपाल में पार्टी के मुख्या अरविन्द केजरीवाल के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा भी की।

ग्वालियर से आम आदमी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी रुचि गुप्ता के अनुसार संदीप पाठक के इस दौरे से कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह एवं उमंग की अनोखी लहर उत्पन्न हुई, रुचि बताती है कि, ” कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत डॉ संदीप पाठक जी का यह दौरा विशेष था क्योंकि उनके ओजस्वी संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश दुगना हो हो गया है और चुनाव जीतने के लिए इसी दुगने जोश के साथ काम करने की आवश्यकता है”।

रुचि बताती है कि इस दौरे में पाठक जी केजरीवाल जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही चुनावी रणनीतियों का जायजा लिया।

जानकारों के अनुसार आप के सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्वालियर जोन शीर्ष स्थान पर है, जिसमें रुचि गुप्ता ने प्रथम स्थान पर रह कर पार्टी द्वारा चलाए गए इस सदस्यता अभियान में हज़ारों की संख्या में लोगो ने रुचि के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. अगर आम आदमी पार्टी गुजरात की तरह ही मध्य प्रदेश में भी वोटों में सेंध लगाने में कामयाब हुई तो कांग्रेस के लिए राह कठिन हो सकती है. यह सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को झटका दे सकता है. राजस्थान में भी चुनाव लड़ने का एलान आप पहले ही कर चुकी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें