डिजिटल भारत l शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज चिकित्सालय में मंगलवार को पैथोलाजी संबंधी जांचें नहीं हो सकेंगी, जिसका सीधा असर मरीजों के इलाज पर पड़ने वाला है। जहां एक ओर जहां आपरेशन टलेंगे, वहीं इमरजेंसी मामलों में भी मरीजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। यह सब मेडिकल लैब टेक्नीशियन्स की सामूहिक कामबंद हड़ताल की वजह से होगा।
मेडिकल लैब टेक्नीशियन्स एसोसिएशन अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में हड़ताल पर हैं। जबलपुर जिले में पिछले 11 दिनों से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल चल रही है। गांधी भवन में आंदोलन जारी है। जिसके चलते जिला अस्पताल, एल्गिन अस्पताल, सिविल अस्पताल रांझी समेत विभिन्ना डिस्पेंसरीज में पैथोलाजी जांच बुरी तरह प्रभावित हैं, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार की ओर से कोई सुनवाई न होने के कारण मंगलवार को मेडिकल कालेज के लैब टेक्नीशियन्स, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट एक दिन की सामूहिक कामबंद हड़ताल पर रहेंगे।
आल मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के आह्वान पर जारी सामूहिक अवकाश में सहयोग प्रदान करने वीरेंद्र तिवारी, घनश्याम पटेल, गोपाल नेमा, संतराम मरावी, दिलीप श्रीवास्तव, रमेश उपाध्याय, साहिल सिद्दीकी, अंशु कांड्रा, रविंद्र गर्ग सहित अन्य अपील की है।
डीन कार्यालय में सम्पन्ना होगी पदयात्रा :
आंदोलन की कड़ी में मंगलवार को सुबह 11 बजे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल से पदयात्रा शुरू की जाएगी, जो पिसनहारी मढ़िया चौक होते हुए डीन कार्यालय में सम्पन्ना होगी।। प्रदेश उपाध्यक्ष केके वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के समस्त मेडिकल कालेज के लैब टेक्नीशियन संगठन काम बंद हड़ताल पर जाने तैयारी कर रहे हैं।