डिजिटल भारत l शहर में नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं 28 जनवरी जयंती को लेकन नगर की विभिन्न समितियों द्वारा माँ नर्मदा की प्रतिमा स्थापना से लेकर विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जायेगे रेवा तट ग्वारीघाट तिलवाराघाट भेड़ाघाट लम्हेटाघाट में श्रद्धालु जन पुण्य स्न्नान कर माँ नर्मदा का गुणगान करेंगे शहर भर मैं आयोजनों की धूम रहेगी
आयोजित कार्यक्रम के तरह 26 जनवरी को मूर्ति स्थापना शाम 4 बजे रंगारंग कार्यक्रम एक शाम वरन के नाम टीवी कलाकारी के साथ शाम 7 बजे से आयोजित हैं
उन्होंने सर्किट हाउस मैं चौहान से मुलाकात कर कार्यक्रम में शिकायत करने का अनुरोध किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा की 26 जनवरी का में जबलपुर प्रवास पर हूं लेकिन सारे कार्यक्रम पहले से ही तय हो गए हैं फिर भी मैं आयोजन में शामिल होने का प्रयास करूगां 27 जनवरी को शाम 7. 30 बजे से रामकथा सीता स्वयंवर सीरियल रामायण के कलाकारों द्वारा, टीवी कलाकार लाफटर चैलेंज सोनी टीवी के बादशाह, संतोष गुप्ता एवं मुंबई से जूनियर गोविंदा अपनी प्रस्तुति देंगे विजय कोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में आने का दिया आश्वासन
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा की मौजूदगी में बैठक हुई। CMO नवनीत पांडे ने कार्यक्रमों की रुप-रेखा बताई। गौरव दिवस का उत्सव 26 जनवरी से शुरू होगा। 28 जनवरी को जयंती के साथ उत्सव का समापन होगा। विधायक शर्मा ने सभी शहरवासियों से जयंती के दिन अपने-अपने घर के सामने 11 दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील की। CMO पांडे ने कहा शहर की सड़कों, बिज, चौराहों का रंगरोगन हो रहा है। सभी घाटों के पास अलग-अलग इफेक्ट्स की लाइट्स लगाई जाएगी।
3 दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव के पहले दिन घाट पर मंगलाचरण के तहत बच्चे रंगोली बनाएंगे।