डिजिटल भारत l कालेज विद्यार्थियों के खातों में स्काॅलरशिप एवं अन्य राशि ट्रांसर्फर करने के उद्देश्य से बैंक खाते खुलवाए जा रहे हैं, ताकि शासन स्तर पर सीधे विद्यार्थियों के खाते में डिजिटल भुगतान किया जा सके। 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच तीन दिन तक 86 कालेजों में एक साथ कैंप लगाकर खाते खुलवाए जाएंगे।
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत यह शिविर लगाए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा जबलपुर संभाग के सभी जिलों के सभी 86 शासकीय महाविद्यालयो में तीन दिवसीय विशेष कैंप लगाया जा रहा है।
जिसमें विद्यार्थियों का इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक में खाता खोला जायेगा एवं विद्यार्थियों को पेमेंट बैकिंग, डिजिटल बैकिंग, बैकिंग एंड फाइनेंस, वित्तीय समावेशन, बैकिंग जागरूकता, ग्रामीण क्षेत्र में भुगतान बैंको की भूमिका की जानकारी प्रदान की जाएगी।
कॉलेजों को एडी ने दिए निर्देश
इस संबंध में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डाॅ. लीला भलावी ने बताया कि जबलपुर संभाग के सभी जिलों के शासकीय महाविद्यालयो में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक कैंप लगाया जा रहा है। सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं टीपीओं अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कैंप में सम्मिलित करें, जिससे विद्यार्थी लाभांवित हो।
शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर में 16 जनवरी को कैंप सुबह 11ः30 बजे से लगाया जाएगा।
एमओयू किया गया साइन
स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी ने बताया कि जबलपुर संभाग एवं इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, जबलपुर परिक्षेत्र के मध्य संभाग स्तरीय एमओयू किया गया है
। इसी के अंतर्गत जबलपुर संभाग के सभी जिलों के शासकीय महाविद्यालयों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों के खाते खोले जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों की स्कालरशिप विधिवत् उनके खाते में आएंगे।