0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

 डिजिटल भारत I डुमना नेचर पार्क हरियाली से सराबोर, आकर्षक जलाश्य और वन्य जीवों की अटखेलियों से गुलजार शहर से 12 किमी दूर डुमना नेचर पार्क का सौंदर्य और निखरेगा। नगर निगम प्रशासन पर्यटकों को रिझाने के लिए करीब दो हजार एकड़ में फैले डुमना नेचर पार्क को एक करोड़ रुपये खर्च निखार लाएगा।

इस राशि से पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया होते ही विकास कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे। विदित हो कि प्राकृतिक सौंदर्य से ओप-प्रोत ये पार्क वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए जंगल से कम नहीं है। डुमना नेचर पार्क में हरे-भरे वृक्ष, खंदारी जलाशय, सुंदर उद्यान सहित वन्य जीव और म्यूजियम मुख्य आकर्षण हैं।

साल भर पहुंचते है पर्यटक, सर्द सीजन में बढ़ी भीड़

डुमना नेचर पार्क में यूं तो पर्यटक वर्ष भर आते रहते हैं, पर सर्द सीजन में पर्यटन प्रेमियों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना 300 से ज्यादा लोग प्रकृति का दीदार करने पहुंच रहे हैं। उद्यान की खासियत ये है कि यहां हरे-भरे वृक्ष जंगल सफारी का मजा देते हैं। वहीं खंदारी जलाश्य ऐसा है जो हमेशा लबालब रहता है। वन्य जीव यहीं आकर अपनी प्यास बुझाते हैं और पर्यटक उनके दीदार कर खुश होते हैं।

पार्क में एक वाच टावर भी बना हुआ है जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। डुमना नेचर पार्क में बहुत सारे वन्य जीव देखने के लिए है। हिरणों के झुंड, मोर, जंगली सूअर, लाल और काले मुंह के बंदर, विभिन्ना प्रजातियों के पक्षी भी कलरव मचाते हैं। खंदारी जलाश्य में कभी कभार मगरमच्छ के दर्शन भी हो जाते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें