डेयरियों से निकला गोबर परियट नदी के जल को दूषित कर रहा है।
डिजिटल भारत l अब इस गोबर की प्रोसेसिंग कर सीएनजी तैयार करने के लिए परियट में प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इस प्लांट में 150 टन गोबर की प्रतिदिन खपत होगी। इससे 2400 किलो सीएनजी का उत्पादन होगा।
150 टन गोबर से होगा 2400 किलो बायो सीएनजी का उत्पादन
गोबर के उपयोग के साथ ही प्रदूषण मुक्त ईंधन भी मिलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार शहर में डेयरियों और जिले में मवेशियों की संख्या को देखते हुए यहां बायो सीएनजी के वृहद स्तर पर उत्पादन की बड़ी सम्भावना है। उनका मानना है कि परियट की तर्ज पर गौर नदी के किनारे भी बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया जा सकता है।
चार हजार रुपए ट्रॉली बिकता है गोबर
नगर की डेयरियों से चार हजार रुपए प्रति ट्रॉली गोबर बिकता है। छोटी-बड़ी डेयरियों से निकलने वाले गोबर का उपयोग कंडे, गोबर स्टिक बनाने में किया जा रहा है। ज्यादातर गोबर खाद बनाने के लिए खाली जमीन पर डम्प कर दी जाती है। इससे प्राकृतिक रूप से प्रोसेसिंग में ज्यादा समय लगता है।
प्लांट बन रहा है
प्लांट को बनाने एजेंसी का चयन सांची द्वारा किया जाकर वर्कऑर्डर जारी किया जा चुका है। यह प्लांट महाकौशल क्षेत्र का पहला बायो सी.एन.जी. प्लांट होगा। जिससे डेयरियों से निकलने वाले गोबर से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति भी मिलेगी। जिससे नर्मदा व सहायक नदी परियट में मिलने वाले गोबर को पानी में मिलने से रोका भी जा सकेगा। प्लांट निर्माण के लिए माह सितम्बर 22 में ही कम्पनी के साथ एग्रीमेंट किया गया था। वहीं प्लांट को मई 2023 तक तैयार करने की कवायद की जा रही हैं।
परियट क्षेत्र की डेयरियों से निकलने वाले गोबर की प्रोसेसिंग कर बायो सीएनजी के उत्पादन के लिए परियट में प्लांट स्थापित किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रतिदिन डेढ़ सौ टन गोबर की खपत होगी। इससे 2400 किलो बायो सीएनजी ईंधन का उत्पादन होगा।
रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी, स्मार्ट सिटी
ये है स्थिति
112 डेयरी हैं परियट में
40 डेयरी गौर नदी के पास
25 हजार से ज्यादा भैंस हैं डेयरियों में
04 हजार रुपए प्रति ट्रॉली बिकता है गोबर
150 टन गोबर का होगा प्रतिदिन उपयोग
21 करोड़ रुपए है निर्माण लागत