250 करोड़ रुपए से देश का सबसे हाईटेक बनेगा मप्र का ये रेलवे स्टेशन l
डिजिटल भारत l जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। स्टेशन के स्वरूप को आकर्षक रूप देने के साथ ही स्टेशन में यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इसकी रिमॉडङ्क्षलग की जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन को तैयार करने का नया प्लान तैयार किया गया है।
स्टेशन के री डेव्लपमेट के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह राशि रेल मंत्रालय देगा। पमरे ने तैयारी शुरू कर दी है। मार्च 2023 से इसपर काम शुरू करने का प्रयास है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा स्टेशन की रिमाडङ्क्षलग के लिए आर्किटेक्चर से नई डिजाइन तैयार कराई जा रही है। किसी अन्य स्टेशन को मॉडल न बनाकर नए इनोविटव आइडिया पर डिजाइन तैयार कराई जा रही है। इसके लिए विभिन्न प्रकार की थीम दी गई हैं। जिसमें भेड़ाघाट, नर्मदा नदी, न्यू मार्डन डिजाइन अथवा प्राचीन सांस्कृति, धरोहर की भी थीम दी गई है