????????????????????????????????????
0 0
Read Time:5 Minute, 17 Second

विधानसभा क्षेत्रों के 6 वार्डो में 2 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बनेगी डामलीकरण रोड एवं आर.सी.सी. नाला-नालीl

आज की अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो की सौगात से क्षेत्र के 60 हजार से अधिक नागरिकों को मिलेगा लाभl

महापौर जगत बहादुर सिंह , ने निर्माण कार्यो का भूमिपूजन नन्हीं कन्याओं से कराकर कराया प्रारंभl

डिजिटल भारत l जबलपुर पनागर विधान सभा क्षेत्र के 6 वार्डो में रहने वाले लगभग 60 हजार से अधिक नागरिकों को एक साथ 5 सड़कों और 1 व्यवस्थित जल निकसी के लिए नाली की सौगात मिलेगी। इसके लिए आज महापौर जगत बहादुर सिंह एवं पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुषील तिवारी इन्दू ने नन्हीं कन्याओं से उक्त सभी अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। भूमिपूजन के मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि सभी क्षेत्रीय नागरिकों के साथ-साथ सम्माननीय जनप्रतिनिधियों की मॉंग पर दोनो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डो में रहने वाले नागरिकों को राहत पहुॅंचाने एवं सुगम आवागमन तथा जल निकासी के लिए 2 करोड़ 4 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की गयी। जिसके अंतर्गत आज उक्त स्वीकृत राषि से विकास कार्यो को प्रारंभ कराकर क्षेत्रीय वार्डो में रहने वाले समस्त नागरिको को अनेक विकास कार्यो की सौगात प्रदान की गयी है। इससे 6 वार्डो में रहने वाले नागरिकों के अलावा आस पास के क्षेत्रीय आवादी को भी लाभ मिलेगा।


इस अवसर पर विधायक सुषील तिवारी महापौर जगत बहादुर सिह ने बताया कि नया वार्ड क्र. 75 शहीद बिरसामुण्डा के अंतर्गत महाराजपुर शंकर टोला से पटैल नगर से मैत्री नगर जाने वाला मुख्य मार्ग के किनारे आर.सी.सी. नाली, नाला, कवर्ड नाला एवं पुलिया निर्माण कार्य लागत 70 लाख 54 हजार, संभाग क्र 15 के अंतर्गत नया वार्ड क्र 78 महर्षि वाल्मीकि वार्ड के अन्तर्गत बगिया टोला नयी पानी की टंकी के पास से झंडा चौक तक क्षतिग्रस्त मार्ग का डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 17 लाख 5 हजार, एवं वार्ड क्र. 72 दादा ठनठनपाल वार्ड, 73 भगवान परशुराम वार्ड पाटन वायपास जाने वाले मार्ग से मानस चौक तक डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य, 76 गुरु गोविन्द सिंह वार्ड मढ़ई में मरघटाई से होते हुए पंचायत भवन की ओर क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़कों का डामलीकरण कार्य एवं 77 संत रविदास वार्ड सुहागी अंतर्गत महेन्द्र टावर के पास प्रोफेसर ग्राउण्ड के बाजू से क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़क पर डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 1 करोड़ 27 लाख रुपये, की लागत से डामलीकरण सड़क एवं नाला-नाली का निर्माण कराया जायेगा। इससे यहॉं के नागरिकों को सुगम आवागमन करने के साथ-साथ घरों के पानी की निकासी भी सुगमतापूर्वक हो सकेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी निर्माण कार्यो को पूर्ण कराकर यह सौगात नागरिकों को समर्पित की जायेगी। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष पटैल एवं वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 72 श्रीमती अर्चना सिसोधिया, वार्ड क्रमांक 73 सत्येन्द्र चौबे, वार्ड क्रमांक 74 सुभाष तिवारी, वार्ड क्रमांक 75 श्रीमती लक्ष्मी गोटिया, वार्ड क्र. 76 श्रीमती गार्गी यादव, वार्ड क्रमांक 77 योगेंद्र उइके, एवं वार्ड क्रमांक 78 मथुरा प्रसाद चौधरी, संभागीय यंत्री राजनारायण सराफ, उपयंत्री शिवा ठाकुर एवं अन्य उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें