0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

मोरबी पुल हादसे पर कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया कुछ ऐसा कि आप भी हो जाएंगे उनके फैन

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हर संभव मदद करने की अपील की है.

पुल हादसे में करीब 91 लोगों की मौत की खबर है जबकि अब भी कई लापता हैं. इन्हें तलाशने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. लापता लोगों को ढूंढने में पुलिस, एनडीआरएफ के अलावा नौसेना के जवान भी शामिल हो गए हैं. इस बीच इस हादसे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हर संभव मदद करने की अपील की है.

क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने

खरगे ने इस हादसे को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से हुई त्रासदी से गहरा दुख हुआ है. मैं कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हर संभव सहायता देने और घायलों की मदद करने की अपील करता हूं. मेरी संवेदना और प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है.’

अपील के बाद जुट गए कांग्रेस के कार्यकर्ता

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरेगी की अपील के तुरंत बाद कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए. इसके बाद सभी राहत कार्यों में जुट गए. देर रात तक घटनास्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ और नौसेना के जवान राहत बचाव कार्य में लगे रहे. इस संबंध में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कुछ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया है कि कैसे कांग्रेस के कार्यकर्ता जी-जान से लोगों को नदी से सकुशल बाहर निकालने में लगे हुए हैं. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें