डिजिटल भारत l वोकल फार लोकल जबलपुर मैं महिला ग्रह उद्योग एवं नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हिन्दू महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य मैं फ़्लाई अवे फाउंडेशन एवं शक्ति क्लब द्वारा देसी हाट मेले का आयोजन किया गया जिसमें कई महिला उद्यमियोँ ने अपने द्वारा घर पर निर्मित पकवान,गहने,दिए ,दीवाली की थाली,साड़ी, सूट,मिठाई,होममेड चॉकलेट ,हाथ से बुनी हुए गरम कपड़े,चादर जैसी उपयोगी सामग्री का स्टाल लगाया ,इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि दिनेश सिंगरौल एवं रूपा राव जी का आगमन हुआ, साथ ही कार्यक्रम के आयोजक पुष्कल चौधरी, प्रदीप्ति सिंह,नीलम सिंह,दीपिका पाली ने सभी वेंडर्स को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
देसी हाट में लोगो ने जमकर खरीददारी की और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया संस्था के इस लघु उद्योग के बढ़ावा देने बाले काम की सराहना की जिस देसी हाट के कॉंसेप्ट का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ -साथ नॉन प्रॉफिट ओर्गनइजेशन के भी स्टाल्स को लगा कर उन्हें बढ़ावा दिया व स्टाल्स से होने बाले लाभों को बच्चो की शिक्षा में लगाने का विचार किया।
इसी श्रृंखला में शिक्षा जबलपुर के बच्चो ने भी अपना स्टाल्स बहा पर लगाया जिसमे बस्ती के बच्चो ने मिटटी के दियो को खुद रंग कर तैयार किया था देसी हाट में उनके स्टाल्स में काफी भीड़ देखि जा सकती थी एवं सभी लोगो ने बच्चो की मेहनत को सराहा