0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत : कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ एवं स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत के द्वारा आज गुलौआ स्थित निर्माणाधीन हॉकर्स जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि गुलौआ में कराये जा रहे हॉकर्स जोन के शेष बचे कार्याे को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने हॉकर्स जोन के निर्माण कार्याे की जानकारी ली, जिसपर कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलौआ हॉकर्स जोन का कार्य अंतिम चरण में है, सिविल वर्क पूर्ण कर लिया गया है, इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिकल कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और टेन्साइल फैब्रिक का कार्य भी 70 प्रतिशत तक हो गया है। उन्होंने बताया कि हॉकर्स जोन में 6 लाइन में से 4 लाइन का रूफ फैब्रिक लगा दिया गया है, दो लेन का फैब्रिक जल्द ही लगाकर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गुलौआ चौक कछपुरा ब्रिज के नीचे एवं सड़क मार्ग के किनारे व्यवसाय करने वाले लद्यु व्यापारियों को स्वाभिमान और सुरक्षा के साथ व्यापार कर परिवार का जीवकोपार्जन करने के उद्देश्य से वहॉं पर व्यवस्थित एवं सर्वसुविधायुकत हॉकर्स जोन का निर्माण स्मार्ट सिटी के द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत हॉकर्स जोन में वहॉं के क्षेत्रीय लद्यु व्यापारियों को शिफ्ट कर उन्हें सौगात प्रदान की जायेगी। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह, सहायक यंत्री अनिकेत गोरिया, उपयंत्री अभिलाष पांडे, साइट इंजीनियर अखिलेश धारे, निर्माण एजेंसी के कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें