डिजिटल भारत : पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर /यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार में तस्करी कर ले जायी जा रही 650 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।
थाना खमरिया में दिनॉक 18-6-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की किया कार में भारी मात्रा अवैध शराब कुण्डम से जबलपुर परिवहन कर ले जायी जा रही है, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार वेस्टलेण्ड खमरिया रेल्वे क्रासिंग के पहले नाकाबंदी की गई । शाम लगभग 6-15 बजे कुण्डम की ओर से काले रंग की किया सेल्टोस कार जबलपुर की ओर आती दिखी जिसका चालक पुलिस केा देखकर रेल्वे क्रासिंग के पहले रोड किनारे कार खड़ा कर उतरकर भाग गया। काले रंग की किया सेल्टोस कार केा चैक करने पर डिक्की में 13 पेटी में 650 पाव देशी शराब कीमती लगभग 32 हजार 500 रूपये की रखीं मिली, उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की किया कार जप्त करते हुये आरोपी कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार कार चालक की तलाश जारी है। उल्लेखनीय भूमिका – अवैध शराब को जप्त करने में प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में, सहायक उप निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक विमल यादव, आरक्षक आशीष यादव की सराहनीय भूमिका रही।