0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

डिजिटल भारत – कंपनी सेक्रेटरी ( सीएस ) में छात्र-छात्राओं प्रोफेशनल स्किल्स एवं गुण  को बढ़ावा देने के लिए लॉजिकल स्टार्टअप एवं आईटेक्स ने मिलकर जबलपुर शहर के सभी सीएस के छात्र छात्राओं के लिए एक निशुल्क कंपनी सेक्रेटरीकी जिसमें की छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह दिखाया एवं भाग लिया| सी एस रौनक अग्रवाल  जोकि कम उम्र में सीएस  बनकर और जबलपुर शहर से  पूरे भारतवर्ष में ऑल इंडिया लेवल पर  8th रैंक  हासिल कर चुके हैं उन्होंने  बेहतर प्रोफेशनल बनने के लिए सभी छात्र छात्राओं को अपना मार्गदर्शन दिया

सीएस रौनक  का मानना है कि किसी भी प्रोफेशन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को विकसित करना महत्वपूर्ण है एवं अगर कोई छात्र अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने पढ़ाई से जुड़े काम को भी सीखता है तो उसे सफलता बहुत जल्दी प्राप्त होती है | जबलपुर शहर के छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए उत्साह प्रदान करने में आईटेक्स एवं लॉजिकल स्टार्टअप की एक बहुत ही अहम भूमिका  है. |

सीएस रौनक अग्रवाल यूट्यूब के माध्यम से लाखों छात्र छात्राओं को सी एस से जुड़ी जानकारी देते हैं उनका कहना है कि जबलपुर में कॉर्पोरेट कल्चर को बढ़ावा देने में जबलपुर शहर के  सीएस एक अहम भूमिका निभाएंगे और यहां हमारी जिम्मेदारी है कि शहर के सभी छात्र छात्राएं इस कल्चर के लिए तैयार रहें है |

शहर के युवाओ के विकाश की ओर लॉजिकल के द्वारा चलाजे जा रहे निशुल्क वर्कशॉप प्रोग्राम सराहनीये है

आपको बता दें  

किसी भी कंपनी की कार्यसत्ता को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक सचिव का पद रिक्त रखा जाता है जिसे CS अर्थात कंपनी सचिव कहा जाता है | जिसका कोर्स ICSI ( Institute of Company Secretory of India ) के द्वारा कराया जाता है | यह कोर्स समान्यतः 3 साल का होता है जिसमे प्रत्येक वर्ष मे भी कुछ कैटेगरी है अर्थात प्रत्येक वर्ष दो बार परीक्षा होती है जो की पूरी तरह सेमेस्टर परीक्षा होती है | और यह पूरी तरह खुद से किया जाने वाला कोर्स है अर्थात इस कोर्स को आप किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट से कर सकते है तथा इसके साथ साथ और भी कोई डिग्री कोर्स भी कर सकते है |

CS के कार्य :

विभिन्न प्रकार के कंपनी मे एक कंपनी सचिव का कार्य होता है की कंपनी को सुचारु रूप से चलाने के लिए कुछ नियम बनाए गए होते है जिन्हे देखना व यह देखना की कंपनी के सभी कार्य प्रणाली उस नियम के आधार पर चल रहे है या नहीं अथवा किसी भी प्रकार की मीटिंग उस कंपनी के नियमो का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें