डिजिटल भारत I उत्कृष्ट नारी सम्मान नेशनल मीडिया फाउंडेशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जबलपुर शहर संस्कारधानी की विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्रहणी से लेकर बुजुर्ग महिला कन्याओं का और डॉक्टर, नर्स, एडवोकेट, पुलिस, समाजसेवी, पत्रकार, उद्घोषक, डांसर, सफाई कर्मी , जैसी फील्ड में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाली विभूतियों के साथ सीनियर सिटीजन का सम्मान किया गया क्योंकि ग्रहणी।। वह होती है जो हम सबका हृदय से ध्यान रखती है सुबह 6:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक आपके लिए हर पल उपस्थित रहती है आपकी हर जरूरतों का ख्याल रखती है हृदय से हम सभी उनको सलाम करते हैं
सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ और अतिथियों के माथे पर तिलक लगाकर रोज स्टिक देकर की गई और इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं महिलाओं को प्रशस्ति पत्र शॉल श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह नेशनल मीडिया फाउंडेशन की ओर से प्रदान किए गए।
इनका हुआ सम्मान संगीता असाटी वर्किंग वूमेन अर्चना साहू समाजसेवी सुलेखा क्षत्रिय सफाई कर्मी नेहा राजकुमारी सुनीता झारिया कथक कला में कृति बाजपेई साहित्यकार विनीता पैग्वार पुलिसकर्मी भूमेश्वरी चौहान थाना प्रभारी डॉ अर्चना शुक्ला डॉक्टर सरिता साहू डॉ प्राची सक्सेना शिक्षक मनीषा सतपाल बिजनेस वूमेन रजिया हुसैन पत्रकार मीना विनोदया पलक तिवारी उद्घोषक सिमरन सिंह शुक्ला श्रेया खंडेलवाल नेहा सीनियर सिटीजन जानकी आदि को सम्मानित किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी , उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड सुश्री अंजना सुचिता तिर्की डीएफओ जबलपुर श्रीमती अंजू भार्गव , समाजसेवी श ठाकुर पदमा फाउंडेशन , डॉक्टर राजेश जैसवाल संपादक त्रिपुरी टाइम्स उपश्थित रहे
अंजना सुचिता तिर्की डीएफओ जबलपुर मध्य प्रदेश
अंजना सुचिता तिर्की डीएफओ जबलपुर ने कहां की आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे देश भर में मनाया जा रहा है मगर महिला दिवस तो प्रतिदिन मनाना चाहिए क्योंकि तू ही ममता तू ही करुणा तू ही दया की देवी है तू ही सृष्टि तू ही श्रजन और तू ही जगजननी है हे नारी तुझे हम नमन करते हैं बस यही कह कर मैं अपनी वाणी को विराम देती हूं I
थाना प्रभारी ग्वारीघाट भुनेश्वरी चौहान
थाना प्रभारी ग्वारीघाट भुनेश्वरी चौहान ने कहा हस्त हम लोग मना रहे हैं यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है प्रतिदिन हमारा है लगभग सभी क्षेत्रों में महिलाएं आ चुकी हैं ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां महिलाओं ने अपनी काबिलियत जीवित नहीं की है मुझे लगता है अभी भी कहीं ना कहीं हम पीछे हैं हम सबको उन सब को साथ लेकर आना है बहुत कठिनाइयां पार करके आगे आई आई हूं मेरे भी दो बच्चे हैं अभी जो नई पीढ़ी आई है उनको कुछ बारीकियां समझने की जरूरत है इस उम्र में हम लोगों की अपनी बच्चियों को एक्चुअल में हमें क्या पाना है कई बार नहीं पता होता सत्ता पाने की चाह में जो चीजें सोचते हैं उसका कोई अर्थ नहीं है सशक्तिकरण का जो मतलब है वह अंदर से होना चाहिए आर्थिक और दिमागी सक्षम होना अनिवार्य है इमोशनल फिट रहना ज्यादा जरूरी है जैसे कि मैंने देखा है कई बार हम सभी इमोशनल होने के कारण ही मात खा जाते हैं मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन ने मुझे यह अवसर दिया और मंच प्रदान किया की मैं अपनी बात आप तक पहुंचा पाऊं I
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरा नंद गिरी महाराज
महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद जी ने कहा कि हम जहां भी आगे बढ़े किसी ना किसी की शक्ति प्राप्त करके आगे बढ़ते हैं और जीवन में अर्धांगिनी के रूप में नारी प्राप्त हो ना हो मगर मां के रूप में तो मां की शक्ति मिली हुई है मैं छोटा सा आध्यात्मिक व्यक्ति हूं
श्रेया खंडेलवाल स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर
श्रेया खंडेलवाल स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर ने कहा हमारी की संस्कृति धर्म ग्रंथों में नारियों को जो सम्मान दिया गया है स्पष्ट कारण है कि नारी इतनी करुणामई और उदार होती है कि अपने बच्चों और परिवार जनों के खातिर त्याग ममता और करुणा की भावना रखती है जो लोग ही कर पाते हैं नारियों की इसी महानता को उनकी कमजोरी मान लिया गया है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नेशनल मीडिया फाउंडेशन उन नारियों का सम्मान करने जा रहा है उत्कृष्ट महिलाओं का जिन्होने त्याग सहनशीलता आत्मविश्वास के दम पर यह साबित कर दिया कि वह किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है उनसे भी कहीं आगे है नारी शक्तियों को मेरा नमन आप सभी के चेहरे में वो तेज है प्रकाश है आज हमें अपनी बच्चियों अभी से ही गुड टच और बैड टच के बारे में अवगत कराते रहना चाहिए नेशनल फाउंडेशन कि सोनिया दीदी ने मुझे बताया कि हमारे यहां उत्कृष्ट नारी सम्मान रखा गया है और मुझे चुना गया है तो मुझे बहुत ही गौरवान्वित महसूस हुआ और मैं गर्व के साथ कहती हूं नमन है ऐसी नारियों को I
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ संजय असाटी, सीके ठाकुर पदमा फाउंडेशन, ऋषभ रजक, शिव कुमार गोरकर, राहुल, प्रेम भंडारकर रानू, हरिओम हजारी, अंकित राजपूत् सुमित ठाकुर संजू बेन, चंदन ठाकुर, गुलाटी पहलवान, दिनेश झरिया, सरिता साहू, किरण, संध्या ने विशेष सहयोग दिया।