डिजिटल भारत I भारत के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इस बाबत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया को जानकारी दी है.
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन से संकमित 10 मरीजों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की कुल संख्या 20 तक पहुंच गई है. हालांकि, इस दौरान 10 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज करके उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है.
मंत्री के मुताबिक LNJP में फिलहाल ओमिक्रोन जैसे लक्षण वाले कुल 40 मरीज भर्ती हैं. LNJP अस्पताल को ओमिक्रोन मरीजों के इलाज के लिए समर्पित किया गया है. अस्पताल में समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है क्योंकि एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले ज्यादातर यात्री वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
देश में ओमिक्रोन की स्थिति
गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में नए संक्रमितों की पुष्टि के बाद देश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 99 हो गई. कोरोना की हर लहर को सबसे ज्यादा झेलने वाला महाराष्ट्र ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा परेशान है. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 32 केस, राजस्थान में 17 केस, दिल्ली में 20 केस, केरल में 5 केस, गुजरात में 5 केस, कर्नाटक में 8 केस, तेलंगाना में 8 केस, पश्चिम बंगाल में 1 केस, आंध्र प्रदेश में 1 केस, तमिलनाडु में 1 केस और चंडीगढ़ में 1 केस आ चुके हैं .