0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

तेजस्वी यादव ने कहा, गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार काम कर रहा है. पिछले दिनों पूर्णिया में रिंटू सिंह नाम के युवक की हत्या को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और मांग की कि इस पूरे मामले में आरोपी मंत्री लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए.

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा, बिहार के कानून व्यवस्था बद से बदतर हो हो रही है.बिहार में सिस्टम बेकाबू हो चुका है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार के काबू में उनके विधायक और मंत्री नहीं है. अपराधियों को सत्ता संरक्षण प्राप्त है. नीतीश कुमार ऐसे मंत्री और विधायकों को संरक्षण देते हैं

12 नवंबर को हुई थी हत्या

12 नवंबर को पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का चल रहा खेल

तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार पुलिस पूरी तरीके से नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है. गैंग्स ऑफ वासेपुर नाम की एक फिल्म आई थी और बिहार में भी पूरा गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का खेल और तांडव मचा हुआ है. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वह आरोपी मंत्री को कब अपने पद से हटाएंगे?’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें