0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

अपने नीट परीक्षा के दूसरे प्रयास में कामयाबी पाई और कुल 202 नंबर स्‍कोर किए. स्टेटबोर्ड की किताबों का उपयोग करके और NGO की सहायता से उन्होंने NEET पर की है.कोयंबटूर की एक आदिवासी समुदाय की छात्रा एम शांगवी ने अपने दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास की है. खास बात है कि शांगवी अपने गांव में पहली बार 12वीं कक्षा पास करने वाली पहली स्‍टूडेंट थीं. 

शांगवी ने अपने नीट परीक्षा के दूसरे प्रयास में कामयाबी पाई और कुल 202 नंबर स्‍कोर किए. उन्‍हें पहले सामुदायिक प्रमाण पत्र प्राप्त करनेप्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था. वर्ष 2021 में कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद उन्‍हें प्रमाण पत्र मिल सका था. बेहद परेशानियों और अभाव के बीच शांगवी ने अपनी पढ़ाई कर परीक्षा पास की है लॉकडाउन से जूझ रही उनकी मां ने आंशिक रूप से आंखों की रोशनी भी खो दी थी. स्टेटबोर्ड की किताबों का उपयोग करके और NGO की सहायता से उन्होंने NEET परीक्षा पास की है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें