0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

परिवार का पेट भरने के लिए पिता ने इससे पहले अपनी 12 साल की बेटी को भी बेच दिया था. खाने के लाले पड़ने के बाद अब उसे दूसरी बच्ची का भी सौदा करना पड़ा. 
हैंइस बीच एक अफ़गान पिता को अपने परिवार का पेट भरने और उन्हें जिंदा रखने के लिए अपनी 9 साल की बेटी को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा. बच्ची को 55 साल के एक शख्स के हाथों बेचा गया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल मलिक ने पिछले महीने अपनी 9 साल की बेटी परवाना मलिक  को 55 साल के शख्स के हाथों बेच अब्दुल के पास अपने परिवार को पालने के लिए पैसे नहीं बचे थे, जिसके चलते उसने अपनी बच्ची का सौदा किया. अब्दुल मलिक के परिवार में आठ लोग हैं और सभी राहत शिविर

रिपोर्ट के अनुसार, इस अफगान पिता को 55 वर्षीय शख्स को बाल वधू के रूप में बेचने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वह अपने परिवार के लिए खाना खरीद सके. अब्दुल मलिक ने फूट-फूट कर रोते हुए कहा- ‘ये अब तुम्हारी (कोरबान) दुल्हन है, कृपया इसकी देखभाल करना, अब यह तुम्हारे जिम्मे है, इसे मत मारना

परवाना ने CNN को बताया, ‘मेरे पिता ने मुझे बेच दिया है क्योंकि हमारे पास रोटी, चावल या आटा नहीं है.  उन्होंने मुझे एक बूढ़े आदमी को बेच दिया है.’ वहीं उसके पिता अब्दुल ने कहा- ‘वह अपनी बेटी को बेचने के अपराधबोध से ‘टूट गया’ है और रात को सो नहीं पा रहा है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें