1 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

पुलिस ने श्रद्धा के पिता की शिकायत पर विवेक गुप्ता, आशीष तिवारी (एसएसएफ हेड लखनऊ) और अनिल रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा मुख्य आरोपी इसके अलावा मुख्य आरोपी विवेक गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. श्रद्धा गुप्ता की अप्रैल 2020 में बलरामपुर के उतरौला में रहने वाले विवेक गुप्ता से शादी तय हुई थी. दोनों के बीच बात भी होने लगी थी. लेकिन कोरोना के चलते शादी नहीं हो पाई अयोध्या में महिला बैंकर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

श्रद्धा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, ”मम्मी पापा मेरे सुसाइड की वजह विवेक गुप्ता, आशीष तिवारी (एसएसएफ हेड लखनऊ) और अनिल रावत (फैजाबाद पुलिस) ये तीन हैं. इसके लिए सॉरी

पूर्व मंगेतर हिरासत में 

पुलिस ने श्रद्धा के पिता की शिकायत पर विवेक गुप्ता, आशीष तिवारी (एसएसएफ हेड लखनऊ) और अनिल रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं. श्रद्धा के पिता राजकुमार गुप्ता ने बताया था कि श्रद्धा ने उन्हें बताया था कि विवेक की हरकतें ठीक नहीं है, उसका बैकग्राउंड ठीक नहीं है और मैं शादी नहीं इसके बाद श्रद्धा की मर्जी पर ही विवेक से घरवालों ने शादी तोड़ दी, लेकिन विवेक लगातार श्रद्धा का पीछा करता रहा शादी करने का दबाव बनाता रहा. 15 दिन दिन पहले श्रद्धा जब अपने घर गई थी, तब भी उसने साफ कहा कि विवेक बड़े बड़े पुलिस अधिकारियों से फोन करा कर प्रताड़ित कर रहा है, परेशान कर रहा है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें