डिजिटल भारत I कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार 29 अक्तूबर को अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन की खबर ने हर किसी को गहरा झटका दिया है। पुनीत महज 46 साल के थे और दिल का दौरा पड़ने का कारण उनका निधन हो गया। फिटनेस फ्रीक कहे जाने वाले पुनीत को जिम में दो घंटे की एक्सरसाइज करने के बाद सीने में दर्द की शिकायत हुई थी।
पुनीत का इस वजह से हुआ निधन
पुनीत शुक्रवार को वर्कआउट करने के लिए जिम गए थे. जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनकी हालत काफी गंभीर थी. डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया मगर कुछ समय बाद उनके निधन की खबर आ गई थी. जिसके बाद से शोक की लहर छा गई थी. पुनीत के घर और अस्पताल के बाहर उनके फैंस इकट्ठा हो गए थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं
एक्टर चेतन कुमार ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब मैं अप्पू सर को देखने के लिए अस्पताल पहुंचा था तो डॉक्टरों की एक टीम उनकी आंखों को निकालने के लिए वहां पहुंची थी. जैसे डॉ राजकुमार और निम्मा शिवन्ना ने अपनी आंखों को दान कर दिया उसी तरह ही अप्पू सर ने भी.’ चेतन ने पोस्ट में एक्टर पुनीत के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इतना ही नहीं उन्होंने सभी से नेत्रदान में सहयोग देने का आग्रह भी किया.