पाकिस्तान ने 29 साल के बाद पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
1992 में 50 ओवरों के विश्व कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था और तब से लेकर अब तक 50 ओवरों और 20 ओवरों के विश्व कप के 12 मुक़ाबलों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हारती आई थी.
आख़िरकर 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने रविवार को इतिहास रच दिया और पूरे 10 विकेट से भारत को मात दी.
पूरा मैच एकतरफ़ा रहा और पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत पर बढ़त बनाता नज़र आया.
पाकिस्तान की टीम इस मैच में हर मोर्चे पर मज़बूत नज़र आई. शुरुआत के तीन ओवरों में शाहीन शाह अफ़रीदी ने दो विकेट निकालकर भारत को दबाव में ला दिया.
.
टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 स्टेज के पहले ही मैच में सबसे बड़ा झटका देखने को मिला है. पाकिस्तान ने विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत (India) के खिलाफ जीत दर्ज की है.