0 0
Read Time:4 Minute, 24 Second

हत्या का प्रयाय, लूट, बम्बबाजी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ सट्टाआदि के पंजीबद्ध

पति – पत्नी सहित 08 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी 8 हजार 400 रूपये एंव लाखों के हिसाब किताब कि सट्टा पट्टी जप्त। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

           आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से) एंव नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी श्री नीरज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन जबलपुर की टीम एंव थाना स्टॉफ के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये सट्टा खिलाने वाले पति -पत्नी सहित 08 सटोरियों को पकड़ा गया है।

              आज दिनॉक 08.10.2021 को विश्वसनीय मुखबीर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ( भा.पु.से.) को सूचना प्राप्त हुई कि एकता चौक गंगासागर, अकबर का बाड़ा का निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा फिरोज की पत्नी फातिमा बी बडे पैमाने पर सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है, घर की ओर जाने वाली गली में सट्टा लिखाने हेतु आने जाने वालों की लाइन लगी हुयी है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से थाना प्रभारी मदनमहल के नेतृत्व में पुलिस लाइन जबलपुर की टीम एंव थाना स्टाफ के द्वारा रात्रि लगभग 09.30 बजे दबिश दी गयी, सटोरियों में भगदड़ मच गयी, घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे सूरज पटेल उर्फ फिरोज एंव सूरज की पत्नी फातिमा बी तथा नीरज साहू, विनय बर्मन, हुसैन खान, राजेश केशरवानी, राकेश श्रीवास्तव, राहुल पटेल को पकड़ा गया कब्जे से नगदी 8 हजार 400 रूपये एंव लाखों के हिसाब किताब कि सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध थाना मदन महल में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

*उल्लेखनीय है सट्टा रेड कार्यवाही के दौरान घर की महिलाये हंगामा करने लगी जिन्हे उपस्थित महिला बल के द्वारा समझाईश देकर शांत कराया गया। पकड़ा गया सूरज पटेल उर्फ फिरोज थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध थाना मदन महल में 58 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बम्बबाजी, अवैध वसूली,आर्म्स एक्ट, मारपीट के तथा 20 अपराध थाना गढा में नकबजनी, मारपीट, विफोस्टक पदार्थ एंव जुआ – सट्टा के पंजीबद्ध है, अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये परिशांति बनाये रखने हुये फाईन बाउण्ड ओवर भी कराया गया है, बंध -पत्र का उल्लघंन करने पर 122 जा.फौ. कार्यवाही करते हुये कार्यपालिक दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया जो विचाराधीन है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें