डिजिटल भारत: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के मामले में कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साल आतंकवादियों ने 28 नागरिकों की हत्या की है। जिसमें स्थानीय हिंदू, सिख और दो गैर-स्थानीय हिंदू मजदूर मारे गए हैं।
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने, उनके मददगारों पर कार्रवाई और ठिकाने नष्ट होने से आतंकियों के आका हताश हैं। आतंकियों ने अपनी रणनीति बदली है। महिलाओं सहित अल्पसंख्यक समुदायों के निहत्थे पुलिसकर्मियों, राजनेताओं, नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- तीन दिन पांच हत्याएं: उप-राज्यपाल और डीजीपी ने बताई हमलों की वजह, जानिए राणा और महबूबा ने क्या कहा?
आईजी ने बताया कि लोगों की हत्या करने के लिए आतंकी पिस्टल का इस्तेमाल करते रहे हैं। इस तरह के हमले नए भर्ती किए गए आतंकवादियों द्वारा किए जाते हैं। कुछ मामलों में आतंकियों के मददगार(ओजीडब्ल्यू) को सीधे तौर पर शामिल पाया गया है।
जल्द ही होगा हमलावरों का सफाया
सूत्रों का कहना है कि तीन दिन में पांच लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को सुरक्षाबल ट्रैक कर रहे हैं। संदिग्धों और आतंकियों के मददगारों पर पुलिस की पैनी नजर है। डीजीपी ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही है। उधर, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी कह चुके हैं कि आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
श्रीनगर में आतंकी हमला: सीआरपीएफ कैंप के बाहर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, हमलावरों की तलाश जारी
Jammuसेना ने कहा: घाटी और सीमा पर सुरक्षा की स्थिति बेहतर, रक्षा की पहली पंक्ति हैं एलओसी के पास रहने वाले लोग
Jammu
मोहन भागवत बोले: हिंदू समाज को एकजुट करना संघ का मुख्य उद्देश्य, जानिए क्यों कहा- काम अभी पूरा नहीं हुआ?
काबुल विश्वविद्यालय: तालिबानी वाइस चांसलर का फरमान, इस्लामी माहौल तैयार होने तक महिलाओं को आने की अनुमति नहीं
Read Time:2 Minute, 44 Second