पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर शेयर की तो लोग ऐसी प्रतिक्रिया देने लगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शेयर बाजार के निवेशक राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि वह राकेश झुनझुनवाला से मिले। उन्होंने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई। जीवंत, अंतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बहुत आशावादी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि झुनझुनवाला भारत को लेकर बहुत बुलिश हैं।
@Editor_Sanjay ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि इस तस्वीर ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिये है। जो शख़्स कुर्सी पर बैठा है और मोदी जी हाथ समेटे खड़े हैं वो कोई संत नहीं है। वो शेयर मार्केट का मास्टर है। नाम है राकेश झुनझुनवाला ! इससे कई गुना ज़्यादा दौलत कमाने वाला भी इतना ताकतवर नहीं होना चहिये कि हमारे देश का पीएम ऐसे खड़ा रहे।
एक टि्वटर हैंडल से इस तस्वीर पर लिखा गया, ये एक मात्र तस्वीर नहीं है बल्कि भारत की वर्तमान स्थिति का असल चित्रण है। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला और देश के प्रधानमंत्री की ये तस्वीर।