Read Time:5 Minute, 41 Second
बैठक में आपके द्वारा थानावार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लघु अधिनियम, महिला सम्बंधी अपराध एवं एस.सी.एस.टी के अपराधो की 15 सितम्बर तक की त्रिवर्षिय तुलनात्मक समीक्षा की गयी तथा प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की कार्यवाही के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे आज दिनॉक 22-9-21 को रात्रि 10 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा बैठक ली गयी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को श्री अमित शाह मान्नीय केंन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार के जबलपुर भ्रमण के दौरान तथा गणेश उत्सव पर्व के दोैरान अच्छी व्यवस्था के लिये सभी को बधाई देते हुये आदेशित किया कि थाना क्षेत्र के लिस्टिड गुण्डे/बदमाश/ भूमाफिया के द्वारा शासकीय जमीन पर या किसी अन्य की जमीन/मकान पर बल पूर्वक कब्जा कर रखा गया है तो कब्जा की हुई भूमि/मकान को नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर प्राथमिकता के आधार पर कब्जा मुक्त करायें।
इसके साथ ही आपने सभी को निर्देशित किया कि विशेष अभियान के तहत राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपियों तथा अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त माफियाओं के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही करें साथ ही गुण्डे बदमाशों/चाकूबाजों/आसमाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 110 जाफौ. जिलाबदर, एन.एस.ए. की, की जाये , पूर्व में पकड़े गए चाकूबाजों एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की प्रतिदिन चेकिंग की जाये एवं उनके गुजर-बसर की जॉच करते हुये डोजियर भरा जाये । प्रायः देखा गया है कि पूर्व में पकडे गए गुण्डे, बदमाश एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के द्वारा ही घटनाये की जाती है। आपकी कार्यवाही से पुलिस का बदमाशों में खौफ एवं आम आदमी मे विश्वास होना चाहिये, एैसे गुण्डे बदमाश जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है, यदि उन्होनें बंधपत्र का उल्लंघन किया गया है तो उनके विरूद्ध तत्काल 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करें।
महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए इसके साथ ही लंबित अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।
सार्वजनिक स्थल पर शराबखोरी नहीं होना चाहिए, प्रतिदिन शाम के समय ऐसे सार्वजनिक स्थान एवं शराब की दुकानें जिनके आस-पास शराबखोरी होती है तथा ऐसे स्थान जहॉ पर आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है चिन्हित करते हुए भ्रमण करें मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करें।