1.40 करोड़ में खरीदा था स्क्रैप विमान
यह अनोखा रेस्टोरेंट वडोदरा शहर के तरसाली बाईपास में बनाया गया है। रेस्तरां के मालिक एमडी मुखी ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु की एक कंपनी से 1.40 करोड़ रुपए में एयरबस 320 स्क्रैप विमान खरीदा था। विमान के कुछ पार्ट्स अलग कर वडोदरा लाए गए थे और फिर इसे रेस्तरां का रूप दिया गया। मुखी ने आगे बताया कि उन्हें रेस्तरां बनाने में काफी समय लगा। क्योंकि कोरोना महामारी की चलते प्रोजेक्ट लॉन्च करने में करीब डेढ़ साल की देरी हो गई। विमान को रेस्टोरेंट का लुक देने में करीब 60-65 लाख रुपए का अतिरिक्त खर्च आया, जिससे अब इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स लगे हैं
यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं। साथ ही वेटर और सर्वर एयर होस्टेस और स्टीवर्ड की तरह दिखते हैं।इस रेस्टोरेंट की एक खास बात यह है कि इसमें मेहमानों को असली एयरक्राफ्ट में बैठे होने जैसा एहसास होगा।
रेस्तरां में पंजाबी, चीनी, कॉन्टिनेंटल, इटेलियन, थाई और मैक्सिकन व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है।