जबलपुर-
जबल पुर में डेंगू का कहर जारी, अब महिला पुलिस आरक्षक को ली डेंगू ने जान, पुलिस लाइन में पदस्थ उषा तिवारी की डेंगू से मौत, स्वास्थ्य विभाग के पास से डेंगू से हुई मौत का डाटा नदारद, जबलपुर में डेंगू काल बनकर हर घर में दौड़ रहा है लगातार डेंगू से शहर की स्थिति बिगड़ रही है। इधर डेंगू ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक महिला पुलिस आरक्षक की जान ले ली ।मृतिका महिला पुलिस अधीक्षक का नाम उषा तिवारी है ।जो कि कुछ दिनों पहले डेंगू से संक्रमित हुई थी। और उनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस लाइन के आलम्बन शाखा में पदस्थ उषा तिवारी का स्वास्थ खराब होने के कारण 9 तारीख को डाक्टर से चैक करवाया गया। एवं दवाईयॉ ली थी, 10 को डाक्टर की सलाह पर टेस्ट कराये थे। रिपेार्ट में डेंगू पॉजिटिव एवं प्लेटलेट्स 1 लाख 20 हजार थी, जो घर पर ही रहकर दवाईयॉ ले रही थी, 11-9-21 को दोपहर में स्वास्थ ज्यादा खराब होने पर उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।महिला पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। यह सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा त्रिमूर्तिनगर स्थित उनके घर पहुंचे। और शोकाकुल परिवार को सांतवना दी,उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके साथ है, एसपी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं के लिये आदेशित किया। एवं तत्काल परोपकार निधि राशि 1 लाख रूपये देने के लिए रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को निर्देशित किया गया।