डिजिटल भारत l प्रथम जबलपुर अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन आज दिनांक 20. 09.2023 को संघ कार्यालय में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् के वाइस-चैयरमेन एवं जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के अध्यक्ष आर. के. सिंह सैनी किया गया। संघ के सचिव राजेश आयोजन होगा का तिवारी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और भविष्य में इस तरह कर, आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 23, 24 एवं 25 सितंबर 2023 से निरंतर टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसमें लगभग 40 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट पहली बार कराया जा रहा है।
दूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी एड. मोहम्मद हमजा अंसारी, सुरेन्द्र त्रिपाठी, शशांक शुक्ला, राहुल रामचंदानी, दुर्गा सिंह, रीतेश कुशवाहा, क्रिस्टोफर एन्थोनी, रविशंकर वर्मा, विकास यादव, सुनील कुमार सिंह राजपूत, चन्द्रहास अग्रवाल, प्रशांत कोहाड़े, मोहम्मद साजिद खान, बैजू वरदान, रेनुबाला सिंह, सुनील कश्यप, विपिन मिश्रा, यशवर्धन शुक्ला, सचिन्द्र दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, सुमित सेनगुप्ता, मो. एन्थोनी पिल्ले, रीता नौटियाल, शेखर कुमार तिवारी, निशांत झा, श्रीमती रेणुका शुक्ला, गुरूसिंह केशरी, एल्फाईन मैथ्यूस. रवीन्द्र कुमार विश्वकर्मा, अमरदीप जायसवाल, अक्षत नेहरा, सौरभ सिंह बघेल, आनंद पटेल, सौरभ दीक्षित, तरूण कुमार झारिया, अक्षय कुमार माझी, निशांत कुमार केसरवानी, अंजली श्रीवास्तव, विशाल पटेल आदि अधिवक्ताओं ने अपना पंजीयन कराया। टूर्नामेंट का संचालन जबलपुर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष बृज दुबे के मार्गदर्शन में होगा। इस टूर्नामेंट में महिला एवं पुरुष अधिवक्ता साथ में खेलेंगे। संघ कार्यालय में आयोजित आज बैठक में संघ के पदाधिकारी अजय दुबे, यतेन्द्र अवस्थी, आशीष पाण्डे आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।