3 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

डिजिटल भारत । नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम बड़ी सिमरी में बीती रात दनादन गोली चलने से संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल जाने के साथ ही भीषण गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मिक्सचर मशीन खड़ी करने को लेकर विवाद होते होते गोलीबारी तक पहुंच गई, अचानक गोली चलने से एक पक्ष के तीन घायल को एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल गोटेगांव पहुंचाया गया घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामला गोटेगांव तहसील क्षेत्र के ठेमी थाना के ग्राम बड़ी सिमरी का है जहां विवाद बढ़ने की वजह से देर रात गोलियां चल गईं जानकारी के मुताबिक रामजीपटेल नामक आरोपी ने रात में गांव के तीन युवकों पर जानलेवा हमला मिक्सचर मशीन को खड़ा करने को लेकर विवाद की शुरुआत हुईफिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी इसके बाद एक युवक ने तीनों के ऊपर गोलियों की बरसात कर दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए तीनों घायल बड़ी सिमरी गांव के निवासी हैं प्रहलादपटेल रवि पटेल और नीरजपटेल को गोली लगने की वजह से घायल होने के साथ-साथ गोली लगने से एक व्यक्ति का हाथ बुरी तरह फट गया घायलों ने बताया कि गोली रामजीपटेल नाम के युवक ने चलाई खून से लथपथ घायलों को गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर किया गया. फिलहाल घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.मिक्सचर मशीन हटाने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक रवि पटेल नामक व्यक्ति मकान बनाने के लिए मिक्सचर मशीन लाया था. मशीन को उसने रास्ते में खड़ा कर दिया. रामजी पटेल द्वारा रास्ते में खड़ी मिक्चर मशीन को रास्ते से हटाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद को बढ़ता देखकर रवि का भाई नीरज पटेल भी घटना स्थल पर आ गया, इसके बाद रवि का चचेरा भाई प्रहलादपटेल भी आ गया विवाद इतना बढ़ गयाकि रामजीपटेल ने तीनों के ऊपर गोलियां चला दीं साजिशपुलिस बल तैनात किया गयाजानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई घटना के बाद एसडीओपी परसोत्तम मरावी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गोटेगांव थाने से ग्राम बडी सिमरी में तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचाकर स्थिति को कंट्रोल में किया ठेमी थाना प्रभारी शंकरसिंह ठाकुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34,294,324, 323 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें