Read Time:3 Minute, 21 Second
डिजिटल भारत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में पुलिस लाइन एवं थाना गढ़ा की टीम द्वारा 3 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 44 हजार 700 रूपये जप्त किये गये है।
दिनांक 13-2-23 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को सूचना मिली कि गुप्ता नगर में मजार के पास विजय यादव उर्फ लंगड़ा , अज्जू यादव एवं नीरज बैरागी उर्फ डीके बड़े स्तर पर सट्टा पट्टी लिख रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किए जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी प्रेमसागर प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन एवं थाना गढ़ा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुए घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे तीन सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः नीरज बैरागी उर्फ डीके उम्र 41 वर्ष निवासी जेडीए कालोनी तिलवारा, अजय उर्फ अज्जू यादव उम्र 52 वर्ष , विजय उर्फ लंगड़ा यादव उम्र 60 वर्ष दोनों निवासी गुप्तानगर मजार के पास थाना गढ़ा बताये, तीनों सटोरियो की तलाशी लेने पर तीनों के संयुक्त कब्जे से केलकुलेटर, लाखों की सटटा पट्टी, 20 नग खाली सट्टा लिखने वाली पर्ची बुक एवं 44 हजार 700 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं।
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को सट्टा पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में चौकी प्रभारी प्रेम सागर प्रभाकर सिंह, आरक्षक राकेश उइके, सुनील कुमार, रांकी कुमार , अभिषेक राजपूत एवं थाना गढ़ा के प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम अहिरवार, आरक्षक राहुल, पुष्पराज , अनिल की सराहनीय भूमिका रही।