0 0
Read Time:5 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत I नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया 5 फरवरी को सोनिया वाकुलकर ने बताया प्रति 4 वर्षों से नेशनल मीडिया फाउंडेशन महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हमने 2023 अचीवमेंट अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया है जो 5 फरवरी को भक्ति धाम आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने इसमें मुख्य राजेंद्र जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मीडिया फाउंडेशन अशोका नंद महाराज सीके ठाकुर पदमा फाउंडेशन मीना सोनिया वाकुलकर आदि उपस्थित रहें 108 महिलाओं का सम्मान हुआ जिनमे प्रियंका बर्मन माउंटेनियर , रुपाली सिंघाई, सुलेखा मेहरा, लवली चौकसे, डॉ अर्चना शुक्ला, समाज सेवा के अनेकों कार्य में सहभागिता साथ ही साथ नेशनल मीडिया फाउंडेशन के अनेकों कार्य में विशेष सहयोगी के तौर पर सम्मानित किया सीमा चतुर्वेदी दैनिक पौधा रोपण प्रभारी पिछले 10 वर्षों से कदम संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान जन्मोत्सव पर पौधा रोपण अभियान में अग्रणी भूमिका कदम द्वारा चलाए जा रहे सभी गतिविधियों में सहभागिता कदम के कार्यों को लेकर कदम यात्रा* पुस्तिका के लिए सम्मान आदिती राजपूत एन एम एफ न्यूज़, रेनू नारंग दिशा वेलफेयर फाउंडेशन, प्रीति गुप्ता उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन, प्रदीप्ति सिंह फ्लाई अवे फाउंडेशन, श्रेया खंडेलवाल सिल्वर अचीवमेंट अवार्ड स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर थैलेसीमिया एवं रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता समाजसेवी सम्मान सुष्मिता विश्वास भाग्यदीप समिति
कृति बाजपाई भरतनाट्यम 2023 डायमंड अचीवमेंट अवार्ड नेशनल मीडिया फाउंडेशन हमेशा से सांस्कृतिक प्रोग्राम को बढ़ावा देते आया है कृति तेजल विश्वकर्मा 2023 गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड, कहते हैं ना मां ही सबसे बड़ी गुरु होती है आपके बिना आपकी बिटिया का एक कदम भी चलना नामुमकिन था सोने जैसे हृदय और सोने जैसे निखार से आपने अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाया नेशनल मीडिया फाउंडेशन आपके इस अचीवमेंट की सराहना करता है और प्रतिष्ठा द्विवेदी लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षप्रतिष्ठा द्विवेदी समाज सेवी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की स्टेट कोऑर्डिनेटर लाठी खेल को महिला और बच्चियों के बीच जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया पलक तिवारी डिजिटल भारत इंडिया की खबर, प्रतिभा भापकर क्षत्रिय मराठा समाज महिला मंडल एवं पार्षद डॉक्टर, सिमरन शुक्ला सिंह, रेवा टीवी एवं बेहतरीन उद्घोषक समाज सेवक डाक्टर सरिता साहू, प्रीति तिवारी, मिनी तिवारी, साधना जया, अनीता महिमा, संध्या राठी आरती, रिया शर्मा, मीना विनोदिया पत्रकार कल्पना तिवारी ,आराधना शर्मा, महिमा चौकसे, खुशबू कनक, आदित्य रेखा आदि हुआ सम्मान साथ ही साथ मां के नौ रूपों के साथ दी नृत्य की प्रस्तुति दी गई, फूलों वाली होली कृष्ण रासलीला का भी आयोजन किया गया संगीत और शुरू से सजाया दुर्गेश गर्ग मनोज कवियों ने दी शानदार प्रस्तुति अमित जैन राकेश रकेंदु इन सभी को एक माला में पिरोया बेहतरीन उद्घोषक अमित परनामी ने विशेष सहयोगी रहे डॉक्टर संजय असाटी, डॉक्टर अभिषेक, भूपेंद्र राज नेशनल मीडिया फाउंडेशन संभाग, अध्यक्ष ऋषभ रजक संभाग कार्यकारी अध्यक्ष व शहर के ऐसे ही सम्मानीय व्यक्ति शामिल रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें