Read Time:1 Minute, 24 Second
जयपुर । चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक पूर्व सांसद, तीन पूर्व विधायकों और चार रिटायर्ड अफसरों सहित 16 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह , बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक वासुदेव देवानानी मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद, विधायकों और ब्यूरोक्रेट्स का कहना है कि बीजेपी ही देश की सबसे भरोसेमंद पार्टी है जो जनहित और देशहित में काम करती है।
बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद धनसिंह रावत, पहले भाजपा में ही थे। वे 2004 में बीजेपी से सांसद रह चुके हैं। बाद में उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह बोहरा भी भाजपा से विधायक रहे हैं।
