0 0
Read Time:9 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत l निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार जल विभाग के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कार्य किये जा रहे हैं, जिससे ग्रीष्म कालीन जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में जल समस्या निवारण किया जा सकेगा। जिसमें दादा बाबूराव परांजपे वार्ड आदशर्न नगर पाइप लाइन मिलान कार्य पंचशील नगर जल संकट लागत 20 लाख 31 हजार 2 सौ 4, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड अंतगत नेता कॉलोनी एवं अम्बेडकर कॉलोनी तथा शंकर होटल के पीछे पाइप लाइन मिलान कार्य लागत 61 लाख 63 हजार 4 सौ 29, अब्दुल हमीद वार्ड के अंतर्गत बजरंग बाड़ा से राजेश चौक चमनपासी के मकान तक पाइप लाइन मिलान कार्य लागत 12 लाख 89 हजार 7 सौ 4, वीरेन्द्रपुरी वार्ड पूर्व टंकी से धनवंतरी नगर चौराहा तक लागत 19 लाख 49 हजार 6 सौ 56, ललपुर मेन रोड से सुखसागर वैली कॉलोनी ग्वारीघाट लागत 21 लाख 43 हजार 4 सौ 25, पाइप लाइन मिलान कार्य एवं मानेगॉंव बिलपुरा मढ़ई नई टंकियों को भरने के लिए मोटर पंप स्टार्टर लगाने का कार्य लागत 1 करोड़ 60 लाख 50 हजार 9 सौ 25 रूपये की लागत से किया जा रहा है।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि इसी प्रकार सभी 16 संभागों के अंतर्गत पाइप लाइन सुधार, गंदा पानी लाइन बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें संभाग क्रमांक 1 एवं 2 के अंतर्गत लागत राशि 13 लाख 93 हजार 2 सौ 73 रूपये से इंदिरा गांधी वार्ड बैदराना मोहल्ला में नाली से 3‘‘ पाइप लाइन बाहर करना, गढ़ा वार्ड कोष्टा मोहल्ला में 2‘‘ नल जल में नाली से अलग करना, वार्ड के पीछे पाइप लाइन बिछाने, मदन महल वार्ड शारदा चौक से गंगा सागर नाली 2‘‘ पाइप लाइन नाले के बीचोंबीच से अलग करना, विवेकानंद वार्ड पिपलेश्वर मंदिर स्टेट बैंक कॉलोनी में 4 स्थानों पर नवीन पाइप लाइन मिलान कार्य, कमला नेहरू नगर वार्ड में खिन्ना बस्ती में, चेतराम मढ़िया के पीछे, एवं मछली मार्केट के पास पाइप लाइन नाली से बाहर करना, वीरेन्द्रपुरी वार्ड मारूति मंडपम के पीछे पाइप लाइन नाली से बाहर करना, एवं विवेकानंद वार्ड में स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी पाइप लाइन बदलना, संभाग क्रमांक 6 में लागत 3 करोड़ 75 लाख 87 हजार 1 सौ 22 रूपये से डॉं. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड चेरीताल समदड़िया काम्पलेक्स वाली गली एवं राजू गुरू अखाड़ा के आस-पास वाला क्षेत्र, एवं गोविन्द वल्लभ पंत वार्ड मोतीनाला समदड़िया बिल्डिंग के पीछे हरिजन बस्ती मालती ठाकुर निवास तक पाइप लाइन बदलने, के साथ-साथ राजीव गांधी वार्ड मंगल बिहार कॉलोनी, घनप्रभा कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी पाइप लाइन मिलान कार्य, राम मनोहर लोहिया वार्ड चंडाल भाटा बस्ती, स्मार्ट सिटी ऑफिस के पीछे वाली बस्ती, गौशाला के पीछे, कसोधन नगर में पाइप लाइन मिलान कर दववा बढ़ाना, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड माढ़ोताल नई बस्ती, दीक्षित कॉलोनी, शिवशक्ति बस्ती माढ़ोताल, माढ़ोताल पुरानी बस्ती पाइप लाइन दबाव बढ़ाना, गोविन्द वल्लभ पंत वार्ड सरदार एजेन्सी, रजक मोहल्ला, सूजीपुरा, विश्वकर्मा मोहल्ला, इमली मैदान, मछली मार्केट में नवीन टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन बदलना, डॉं राजेन्द्र प्रसाद वार्ड पूर्व महापौर प्रभात साहू निवास, कोष्टी मंदिर के आस पास, एवं हरदौल मंदिर वाला क्षेत्र अमृत योजना फेस 2 नवीन टंकी निर्माण, संभाग 7 में लागत 1 करोड़ 25 लाख 79 हजार 8 सौ 33 रूपये से अब्दुल हमीद वार्ड के अंतर्गत रजा चौक से जामिल होटल, कुरैशी मारबल से मैदान तक, कटरा मसिजद के पीछे टयूववेल, बजरंग बाड़ा टयूबवेल एवं गांधी टोला टयूबवेल से पाइप लाइन बदलना, महर्षि महेश योगी वार्ड धनी की कुटिया के आगे पटैल बस्ती गली में पाइप लाइन बदलाना, संभाग क्रमांक 8 में लागत 5 लाख 50 हजार रूपये से खेरमाई वार्ड मथुरा सेठ की बावड़ी के बाजू में नाले से डली हुई 3‘‘ क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को सिंधी कैम्प से सिद्धात्री मंदिर के पीछे तक डालना, संभाग 10 में लागत 1 करोड़ 3 लाख 80 हजार रूपये से अम्बेडकर वार्ड चौधरी मोहल्ला मस्ताना चौक, सुदर्शन वार्ड मेजर किराना के पास का क्षेत्र, बजरंग नगर पहाड़ी ऊॅंचाई वाला क्षेत्र में पाइप लाइन डालना संभाग क्रमांक 14 में लागत 88 लाख 90 हजार 3 सौ 3 से महाराजा अग्रसेन के अंतर्गत पुरानी जगदम्बा कॉलोनी, अर्पण नगर, विकास पनगर, वासु डेरी के सामने जल दबाव बढ़ाना, चेरीताल वार्ड लीलाधर कन्या शाला के पीछे, भैंसासुर भैरव मंदिर, होरी लाल टायर वाली गली में लाइन डालकर मिलान कार्य, जय प्रकाश नारायण वार्ड पंजाब बैंक कॉलोनी,, चितरंतन वार्ड नर्मदा नगर, न्यू नर्मदा नगर, मौर्य किराना, शिब्बू दूध, सुभाष नगर, विजय पटैल गली में जल दबाव बढ़ाना, पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड गाजी नगर दसनल बस्ती, संजीवनी हॉस्पिटल, राम नगर, एवं अबूजर मस्जिद वाला क्षेत्र में पाइप लाइन मिलान कर जल दबाव बढ़ाना, संभाग 15 में लागत 38 लाख 84 हजार 7 सौ रूपये से वार्ड क्रमांक 72 टगर, रिमझा, चंद्रनगर, कठौंदा, विक्रम स्कूल के पीछे, औरिया में पाइप लाइन विस्तार, वार्ड क्रमांक 73 विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी में पाइप लाइन विस्तार करना, महाराजपुर वार्ड क्रमांक 75 हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी, दुगा नगर एल आई जी एम.आई.जी. ब्लाक की जल सप्लाई जर्ज पाइप लाइन बदलना, बिलपुरा पुरानी बस्ती, इमलिया प्रेम नगर बस्ती में पाइप लाइन बदलना एवं संभाग क्रमांक 16 में लागत 1 लाख 24 हजार 8 सौ 76 से ठक्कर ग्राम वार्ड बाबा टोला जानकी दास मंदिर का पहाड़ी क्षेत्र में ओव्हर हेड टैंक, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड टेढ़ी नीम एवं आस पास पहाड़ी क्षेत्र में अमृत फेस 2 में ओवर हेड टंकी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कुल लागत 10 करोड़ 53 लाख 57 हजार 2 सौ 52 रूपये से शीघ्र ही सभी स्थानों पर कार्य प्रारंभ कराकर पूर्ण किए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें