जबलपुर/ गोंडवाना साम्राज्य के राजा, महान स्वतंत्रता सेनानी, 1857 की क्रांति में शहीद, अमर बलिदानी शंकरशाह जी एवं रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया एवं नगराध्यक्ष श्री दिनेश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक को मुख्य रूप से विधायक श्री विनय सक्सेना, सुश्री कौशल्या गोंटिया, श्री नन्हेलाल धुर्वे, सुश्री रुक्मणि गोंटिया एवं नगराध्यक्ष श्री जितिन राज एवं ग्रामीण अध्यक्ष श्री पारस जैन ने संबोधित किया। विज्ञप्ति के माध्यम से नगराध्यक्ष जितिन राज ने कहा है कि बैठक में उपस्थित युवा कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत में तय किया गया कि जिस तरह से 1857 की क्रांति में गोंड राजा शंकर शाह जी एवं रघुनाथ शाह जी ने आजादी की अलख जगाते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे और परिणाम स्वरुप अंग्रेजी शासन ने उन्हें तोप से उड़ा दिया था, उनकी शहादत हमें गौरवान्वित करती है एवं देशभक्ति का जज़्बा पैदा करती है, जबलपुर संस्कारधानी में देशभक्ति का संदेश देने के लिए अधारताल चौक में बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के बाद रद्दी चौकी होते हुए शंकरशाह जी एवं रघुनाथ शाह जी के शहीदी स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेगी, बाइक रैली में प्रदेशाध्यक्ष श्री विक्रांत शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से जबलपुर से अमरीष मिश्रा, एकता ठाकुर, रिज़वान अली कोटी, सक्षम गुलाटी, रविंद्र गौतम, कपिल भोजक, वंदना बेन, इमरान मंसूरी, आसिफ़ कुरैशी, सचिन बाजपेई, शेख फ़ारुख़, मुकेश श्रीवास्तव, शादाब अली, देवकी पटेल, सतेंद्र पांडेय सहित कटनी जिलाध्यक्ष मनु दीक्षित, सिवनी जिलाध्यक्ष आनंद पंजवानी तथा दमोह, उमरिया, मंडला के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 53 Second