0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

रोटरी क्लब आफ जबलपुर द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राजभाषा हिंदी में स्कूली बच्चों के लिए एक रोचक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आज शनिवार को सुबह रोटरी आहूजा हॉल में आयोजित किया गया । जिसमें 15 स्कूलों के 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया सभी बच्चों ने विषय के पक्ष विपक्ष में रोचक तर्क प्रस्तुत किए सभी का प्रस्तुतीकरण बहुत प्रभावशाली था डॉक्टर संजय तिवारी व बांके बिहारी व्यवहार ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया । विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि हिमांशु खरे व विशिष्ट अतिथि हिमांशु राय ने पुरस्कार वितरण किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजली वाजपेई ने किया रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी व सचिव डॉक्टर जतिन धीरावानी ने राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । वाद विवाद प्रतियोगिता में जॉय स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल तृतीय स्थान अशोका हॉल स्कूल और लिटिल वर्ल्ड स्कूल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया प्रथम 10 छात्र छात्राओं को आर्ट ऑफ लिविंग के ऑनलाइन कोर्स हेतु चुना गया विजय छात्रों को बलदीप मैनी द्वारा लिखित पुस्तकें प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन डॉ ठाकुर, नितिन पालीवाल, गीता शरत् तिवारी, सरलाधर, सुखवार्ष सहगल का सहयोग रहा । सांक्रतिक प्रस्तुति के साथ सभा का समापन हुआ । ये रहे विनर्स के नाम विषय के पक्ष में प्रथम भूमिका भोसकर, फर्स्ट रनरअप खुशी तिवारी, सेकेंड रनरअप मनशा लालवानी एवं पुलकित कपूर ।  विषय के विपक्ष में प्रथम नित्या शर्मा, फर्स्ट रनरअप अदिति शर्मा, सेकेंड रनरअप श्रुति जैन और विशाखा भट्ट ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें