0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

तेलुगु स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आरआरआर’ की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म इस साल 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सिनेमाघरों के पूरी तरफ से न खुलने की वजह से इस फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, फिल्म की रिलीज की अगली तारीख के बारे में अभी बताया नहीं गया है।

फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू हुई थी और 2021 में पूरी हुई। इसे पूरा होने में करीब तीन साल का वक्त लगा। 2020 से 2021 के बीच कोरोना महामारी के कारण कई महीनों तक फिल्मों की शूटिंग बंद रही थी। अगस्त में आरआरआर की शूटिंग खत्म होने के बाद अब अगला सवाल यह है कि क्या फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज हो सकेगी, क्योंकि अभी पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस बीच कुछ खबरें ऐसी आयी थीं, जिनमें कहा गया कि आरआरआर की रिलीज अगले साल तक स्थगित की जा सकती है। 

बता दें कि फिल्म RRR भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म का बजट तकरीबन  450 करोड़ रुपये बताया जाता है। पेन स्टूडियोज ने पूरे उत्तर भारत के थिएट्रिकल राइट्स हासिल किये हैं। साथ ही सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक राइट्स भी खरीदे हैं।

मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकार जूनियर  एनटीआर और राम चरण ने तेलुगु और तमिल दोनों भागों की डबिंग पूरी कर ली है और जल्द ही अन्य भाषाओं की डबिंग शुरू करेंगे। सेट पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और सभी सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए काम को पूरा किया जा रहा है। कुछ समय पहले आरआरआर की मेकिंग का वीडियो जारी किया गया था, जिसके मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट अभी तक 13 अक्टूबर ही है, यानी आरआरआर दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में ही रिलीज की जा सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें