0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाये जाने की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में जारी मुहिम से हताहत शिवराज सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में श्री गौरीशंकर बिसेन की ताबड़तोड़ की गई नियुक्ति को अवैध, उच्च न्यायालय की अवमानना और सरकार की राजनैतिक खीज बताया है।
कोष्टा ने कहा कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  जे.पी. धनोपिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया था, दुर्भाग्यवश खरीद-फरोख्त के बाद काबिज हुई शिवराज सरकार ने राजनैतिक दुर्भावनावश धनोपिया को अध्यक्ष न मानते हुए उन्हें उपलब्ध सुविधाएं तक छीन ली। जिसके विरूद्व उन्होंने उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर कर राज्य सरकार के निर्णय के विरूद्व स्थगन आदेश भी प्राप्त कर लिया। जिसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है। लिहाजा, इन परिस्थितियों में राज्य सरकार को इस पद पर किसी अन्य व्यक्ति की नियुक्ति का नैतिक और संवैधानिक अधिकार नहीं है?
सरकार ने ऐसा कर न केवल माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना की है, बल्कि अपनी ओछी मानसिकता का भी परिचय दे डाला है। कोष्टा ने कहा कि भाजपा का यह तर्क कि राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग बनाया है, समझ से परे हैं। भाजपा का यह तर्क यदि मान भी लिया जाये तो यह स्पष्ट हो रहा है कि आज भी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उसकी स्वीकृति जे.पी. धनोपिया के साथ है। अतः वे आज भी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में काबिज हैं? जब भाजपा ही उन्हें और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर रही है तो पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग बनाने की आवश्यकता उसे क्यों पड़ी, स्पष्ट होना चाहिए? कांग्रेस इस ओछी भाजपाई राजनीति को लेकर पुनः उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगी। कांग्रेस की निगाह में इस संवैधानिक पद पर जे.पी. धनोपिया आज भी उक्त पद पर काबिज हैं। किसी भी संस्था अथवा आयोग का नाम बदल देने से उसके उद्देश्य और कार्य नहीं बदले जाते! भाजपा क्या यह भी स्पष्ट करेगी कि योजना आयोग का नाम नीति आयोग और व्यापमं का नाम पीईबी रख देने से उसके उद्देश्य व कार्य बदल गये हैं?

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें