पनागर थाना प्रभारी आरके.सोनी से मिली जानकारी अनुसार थाने की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जलगांव नहर के पास पहाड़ी के नीचे मुन्नीलाल यादव एवं नंदू भूमिया, 4 प्लास्टिक के डिब्बों में कच्ची शराब लिये बैठे हैं कुछ लाहन भी रखे हैं मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी ग्राम जलगांव नहर के पास पहाड़ी के नीचे 2 व्यक्ति 4 प्लास्टिक के डिब्बे जमीन में रखकर बैठे दिखे एवं पास में ही 3 प्लास्टिक के ड्रम रखे दिखे , दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमे एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया जबकि दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है जिसका नाम पूछने पर अपना नाम नंदू भूमिया उम्र 26 वर्ष एवं भागने वाले का नाम मुन्नीलाल यादव उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी पड़रिया आवास पनागर बताया है दोनों के द्वारा मिलकर शराब का काम करना बताया, तलाशी लेने पर 4 प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब भरी हुयी मिली जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयोगी प्रतीत हो रही थी तथा 3 प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 600 लीटर लाहन भरा मिला, लाहन को मौके पर नष्ट करते कर 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपी मुन्नीलाल यादव की तलाश जारी हे।
Read Time:2 Minute, 4 Second