0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

जबलपुर:-निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आईटीवी नेटवर्क और जस्टिस तंखा फाउंडेशन के द्वारा अनोखी पहल की जा रही है। सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए दोनों ही संस्थाओं ने विभिन्न सामाजिक संगठनों की मदद से देशभर के एक लाख होनहार बच्चों को ई लर्निंग कोर्स से लैस टेबलेटस देने का ऐलान किया है ल। विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर जबलपुर में आयोजित एक गरिमा पूर्ण समारोह में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा और आईटीवी ग्रुप ऑफ नेटवर्क के चेयरमैन कार्तिकेय शर्मा ने टेबलेट वितरण की इस योजना का शुभारंभ किया। दरअसल इस अभियान के पीछे मकसद यह है कि देश में लाखों-करोड़ों ऐसे बच्चे हैं जो होनहार तो है लेकिन उनकी तरक्की और शिक्षा में उनकी आर्थिक स्थिति रोड़ा बनती है लिहाजा आईटीवी ग्रुप ऑफ नेटवर्क, जस्टिस तंखा फाउंडेशन और रोटरी इंटरनेशनल के जरिए ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पहले चरण में उन्हें ई लर्निंग टेबलेटस दिए जाएंगे। इसके बाद भी उन्हें शिक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो विभिन्न संस्थाओं के जरिए उन्हें इसकी मदद भी मुहैया कराई जाएगी। पत्रकारों चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा ने कहा है कि इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों को लाभ पहुंचाया जाएगा जिनके पिता ने सेना में रहकर देश की शान बढ़ाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी है, साथ ही कोरोना काल मे अपने माता पिता को गंवाने वाले बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए टेबलेट प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर सांसद विवेक तंखा ने ऐलान किया है कि रोटरी इंटरनेशनल के जरिए इस बार बड़े पैमाने पर राहत कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि देश के 38 रोटरी डिस्ट्रिक्ट के जरिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राहत शिविरों के जरिए व्यापक तौर पर बीमारों और लाचारों की सेवा की जाएगी और उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक इलाज, :सर्जरी और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें