Read Time:2 Minute, 34 Second
जबलपुर के गंगानगर स्थित नव निवेश कॉलोनी रूद्राक्ष पार्क निवासियों ने गंदगी को लेकर क्षेत्रीय जन पार्षद एवं विधायक की कार्य प्रणाली को लेकर नारेबाजी कर लामबंद हुए कॉलोनी वासियों ने बताया कि यहां पूरे कॉलोनी में नाली मे सीवर लाइन डालने के नाम पर खुदाई कर दिया गया है तथा अभी तक के नालियों को बन्द भी नहीं किया गया है जिससे कि पूरे कॉलोनी में गंदगी एवं नालिया बजा रही है एवं सड़क पर पड़े मलबे के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है एवं आने जाने की दिक्कत होती है कॉलोनी वासियों ने यह भी बताया कि विगत सैकड़ो बार वार्ड पार्षद जीतू कटारे को इस समस्या के निदान के लिए अवगत कराते आ रहे हैं परंतु क्षेत्रीय पार्षद की निष्क्रियता के चलते वह इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ना ही कॉलोनी वासियों का फोन उठाते हैं जिसको लेकर आज कॉलोनी के रह वासियों ने कांग्रेसी वरिष्ठ सदस्य अभिषेक पाठक को भी कॉलोनी वासियों ने मौके पर बुलाया एवं वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिसको लेकर अभिषेक पाठक ने भी आडे हाथों लेकर बताया कि यह कॉलोनी जीस विधानसभा में आती है वहां के विधायक कैबिनेट मंत्री है महापौर बीजेपी से है पार्षद बीजेपी से इसके बावजूद कॉलोनी की व्यवस्था दुर्दशा दिखाती है उनके विकास को हम सभी लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द कॉलोनी की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा हम सभी कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर निकट भविष्य में जन आंदोलन करेंगे मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक पाठक तथा राजकुमार पटेल तेज सिंह ठाकुर अमित साहू गोलू कोस्टा विक्रम ठाकुर अखिलेश ठाकुर एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे|

