थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान से मिली जानकारी अनुसार सुबह भीम नगर स्थित पप्पू गढ़ेवाल के घर में एक महिला के मृत होने की सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ पहुंची, जहॉ एक महिला मृत अवस्था मे पडी मिली। सौरभ सोनी ने बताया वह अपनी नानी सोना बाई के साथ किराये से रहकर मजदूरी करता है उसकी बहन शालिनी जैन पति संजय जैन से विवाद होने के कारण नानी के पास रहती है। बहन शालिनी जैन नानी से बताकर घर से निकली थी कि संजय जैन के पास जा रही हॅॅू। आज सुबह भीमनगर आया तो देखा कि बहन शालिनी जैन पप्पू गढ़ेवाल के मकान के कमरे मे गद्दे के उपर मृत हालत मे पडी थी,शालिनी की सिर,गले मे धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गयी है। उसे शंका है कि हत्या पप्पू गढ़ेवाल करके भाग गया है। थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर संदेही भूपेन्द्र उर्फ पप्पू गढेवाल भीमनगर ग्वारीघाट को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि मृतिका शालिनी जैन,भूपेन्द्र गढेवाल की दासता पत्नि थी,भूपेन्द्र अपनी दास्ता पत्नि पर शक करता था कि पत्नि के और भी लोगों से अनैतिक सम्बंध है,रात्रि में सोते समय हामला कर हत्या कर दी, एवं भाग गया। प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Read Time:2 Minute, 9 Second